सरायपाली
सरायपाली: डीए शीघ्र स्वीकृत करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र
सरायपाली (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के द्वारा कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान 4 प्रतिशत डीए शीघ्र स्वीकृत करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र प्रेषित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष श्यामलाल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी एवं भाजपा के घोषणा पत्र में उल्लेख किया गया था की कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाएगा। परंतु अभी केंद्र से 4 प्रतिशत डीए कम दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों एवं पेंशनरों में रोष व्याप्त है। अतः पेंशनरों के द्वारा मुख्यमंत्री से आतिशीघ्र मोदी गारंटी को पूरा कर 4 प्रतिशत डीए का भुगतान करने की मांग की गई है।