पिथौरा: गार्डन के पास चाकू लहराते धरा गया
पिथौरा (काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 02.01.24 को मुखबीर से सूचना मिली कि घुंडुल देवार पिथौरा गार्डन के पास अपने हाथ में चाकू (लोहे का कत्ता) लेकर लहराते हुए गाली गलौच कर रहा है और शराब भी पिया है किसी को भी मार सकता है कि सूचना पर पुलिस की टीम पिथौरा गार्डन के पास पहुंची जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का कत्ता लेकर लहराते हुए गाली गलौच कर रहा था जिसे घेराबंदी कर कब्जे में किया गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम घुंडुल देवार पिता दाऊलाल देवार उम्र 35 साल साकिन गार्डन के पीछे पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द छ.ग. का होना बताया जिसके कब्जे से गवाहों के समक्ष लोहे का कत्ता जिसका फल की लंबाई 20 से.मी. चौडाई 08 से.मी. मुठ की लंबाई 13 से.मी. कुल लंबाई 33 से.मी. है गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । पुलिस ने 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।