सरायपाली

सरायपाली: आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जोरों से चल रहा

सरायपाली (काकाखबरीलाल).महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पी कुदेशिया के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) ओंकारेश्वर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार हालदार के मार्गदर्शन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच एल जांगड़े, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के समन्वय से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के साथ ही अन्य दिवस में विकासखंड सरायपाली में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चालू किया जा रहा है चूंकि विकासखंड सरायपाली में सिर्फ 69% लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बना है एवम् बचे हुए हितग्राहियों को 25 जनवरी तक आयुष्मान कार्ड बना कर दिया जानें का लक्ष्य रखा गया है अब स्वास्थ्य विभाग नए नारे “आयुष्मान कार्ड को जानें समझे और तुरंत कार्ड बनवाए ” के साथ प्रत्येक गांवों में शिविर आयोजित कर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव व कोटवार के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने छूटे हुए चिन्हांकित परिवारों से संपर्क करके उन्हे शिविर स्थल तक लाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। हमे आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता तब समझ में आता है जब परिवार का कोई सदस्य दुर्घटना का शिकार हो जाता है और उनके पास ईलाज के लिए रकम नही होता है और व्यक्ति सेठ साहूकार के पास जाकर कर्ज लेता है या घर के सामान को गिरवी रखना पड़ता है शासन की मंशा है इस तरह की परस्थिति निर्मित ना हो इसलिए अब एपीएल कार्ड धारी को 5 लाख व बीपीएल कार्ड धारी को 10 लाख की रूपए की मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं और एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देवे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड का निशुल्क वितरण किया जाता है यदि कोई व्यक्ति या संस्था आयुष्मान कार्ड वितरण के दौरान किसी भी प्रकार के राशि की मांग किया जाता है तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी से तत्काल संपर्क करें उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी टी आर धृतलहरे के द्वारा दिया गया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!