सरायपाली: लोहे के राड़ से वार
सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में योगेश लोहानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बालसी में रहता है, मजदूरी का काम करता है । एक लड़का समीर लोहानी उम्र 03 साल का है जो कि बड़े भैया श्रवण लोहानी के यहां खेलने के लिये आते जाते रहता है बड़े भैया श्रवण लोहानी के बच्चे एवं स्वयं के बच्चे आपस में गाली गलौज लड़ाई झगड़ा होते रहते हैं । दिनांक 01/09/2024 को गांव में मजदूरी करने गया था । वापस घर आया तो पत्नी बताई कि समीर खेलने के लिए शाम 06/00 बजे के आसपस जेठ श्रवण लोहनी के घर गया था तो जेठ श्रवण लोहानी बेटे को गाली गलौज मारपीट कर रहा था तब उसे गाली गलौज मारपीट करने से मना किया तो वह गंदी गंदी गाली गलौज किया है तब भैया श्रवण लोहानी के घर के पास गया और क्यों मेरे बच्चे एवं पत्नी को गाली गलौज किये हो बोलने पर बड़े भैया श्रवण लोहानी गंदी गंदी गाली गुप्तार करते जान से मार दूंगा कहते हुये श्रवण लोहानी लोहे के राड से सिर, बायें हांथ एवं बायें पैर में मारने लगा जिससे सिर में बाये तरफ, बायें हांथ एवं बाये पैर में चोंट आया है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है