सरायपाली: विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ बैतारी से किया गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल).आज सरायपाली में हमारा संकल्प विकसित भारत का आगमन ग्राम पंचायत बैतारी में हुआ । हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुमारी भास्कर अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकारेश्वर सिंह एसडीएम सरायपाली तथा विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, पद्मासागर जनपद सदस्य थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चन कर प्रारंभ किया गया ।इस अवसर पर विकासखंड नोडल अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत सरायपाली, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर विकसित भारत का संकल्प लिया। उसके पश्चात भारत सरकार हमारे द्वारा भारत सरकार हमारे द्वारा नारा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला बैतारी के छात्रों ने स्वागत गीत, प्राथ शाला मुंधा के छात्रों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में सेजस सरायपाली के छात्रों ने भी भाग लिया ।उक्त कार्यक्रम में सरकार के 22 विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने विभाग के स्टाल लगाकर हितग्राहियों को जानकारी के साथ-साथ उनके समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इसमें शिक्षा विभाग का स्टाल बहुत ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। जहां पर शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लगे हुए थे ।जिसमें सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे.के.रावल , डी. एन. दीवान साथ में सहायक शिक्षक योगेश कुमार साहू ने मुस्कान पुस्तकालय, जादुई पिटारा तथा शासकीय प्राथमिक शाला के बैतारी के शिक्षक बालवाड़ी ,टीएलएम एवं खेल-खेल में शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन समुदाय के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा था। राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, निवास बनाकर साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संबंधी विभिन्न जानकारी प्रदान कर रहे थे ।उक्त कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किए गए। विकसित भारत रथ द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। साथ ही सभी विभाग के हितग्राहियों ने अपने-अपने अनुभव सुनाएं । उसके पश्चात कार्यक्रम में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया।जिसमें योगेश साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ,पी एम पोषण योजना, मुफ्त खाद्यान्न वितरण योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम सम्मान निधि योजना ,स्टार्टअप इंडिया, दीनदयाल अंत्योदय योजना, हर घर नल योजना ,आजीविका मिशन योजना, नैनो यूरिया योजना आदि योजना पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया । उक्त कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शैलेन्द्र नायक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल द्वारा किया गया।