बसना
बसना: तालाब के पास फांसी लगाकर आत्महत्या
बसना (काकाखबरीलाल).ग्राम बाम्बराडीह के तालाब (डबरी) के पास एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 27 नवम्बर की रात्रि नीरज कलेश पिता राम लाल 19 वर्ष बाम्बराडीह निवासी ने अज्ञात कारण से गाँव के जोगीडबरी के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना ज्योति लाल कलेश ने थाने में दी है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच कार्रवाई कर शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच विवेचना में लिया है।