छत्तीसगढ़
तुमगांव: नाली में पानी क्यों बहाते हो कहते हुए गाली गलौज
तुमगांव. आरक्षी केद्र में नेमीचंद ढीढी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भोरिंग में रहता है ,खेती किसानी काम करता है ।
दिनांक 14.11.2023 को दोपहर में घर में था उसी समय गांव के पडोसी परमेश्वर टंडन अपने बेटे अमन टंडन के साथ घर के पास आकर नाली में पानी क्यों बहाते हो अश्लील गाली गुप्तार करने लगा जिसे मना करने पर नहीं मानते हुए परमेश्वर एवं उसका बेटा अमन टंडन जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं धक्का देकर गिरा दिया। जिससे वहीं पर गिर गया और सिर में चोट लगा तथा पैर में चोट लगा तब घटना को देखकर बेटा अजय ढीढी, विनोद ढीढी एवं गांव का राजू कुर्रे देखे सुने हैं एवं बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.