सांकरा

सांकरा: हाथ मुक्का से पिटाई

सांकरा . आरक्षी केद्र में पुरुषोत्तम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सल्डीह का निवासी है । खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 24.10.23 को गांव में दशहरा पर्व का त्यौहार मना रहे थे रात्रि करीब 09.00 बजे पंचायत भवन के पास खडा था जो काफी भीड होने से पुरुष व महिलाओं को अलग अलग खडे होने के लिए व्यवस्था में लगे थे उस समय सलीम साहू पीछे तरफ से आकर शर्ट को पकडकर खींचा जैसे पलटकर देखा तो गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से नाक के पास मारने लगा जिससे नाक से खुन बहने लगा । वहां पर मौजुद बीनु प्रधान, उपेन्द्र साहू बीच बचाव किए है । तथा गाली गलौच व मारपीट करते देखे व सुने है । फिर और भैया गौतम साहू के साथ स्वयं के वाहन में ईलाज हेतु अग्रवाल नर्सिग होम बसना ईलाज कराने गया पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!