सरायपाली: वैदपाली रोड़ में चाकू लेकर घुम रहे युवक दबोचा गया
सरायपाली. पुलिस को दिनांक 25/10/2023 को मोबाईल फोन से सूचना मिला कि एक व्यक्ति झिलमिला बैदपाली रोड़ में एक धारदार चाकू लेकर घुम रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के पहुंचकर घेराबंदी किये जो एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का चाकू लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा था जिसे हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर पकड़े जो अपना नाम नंदु मनहरे पिता धना मनहरे उम्र 19 वर्ष सा0 बलौदाबाजार पंचशील नगर थाना कोतवाली बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार छ0ग0 हाल दुर्गा भोई के घर झिलमिला वार्ड क्रमांक 08 थाना सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया जो अपने दाहिने हाथ में धारदार चाकू रखकर लोगों को डरा धमका रहा था। गवाहों के समक्ष चेक करने पर आरोपी के दाहिने हाथ में एक लोहे का धारदार चाकू पकड़े मिला । चाकू रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया जो कोई वैध कागजात , दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जिसमें लकड़ी का मूठ लगा हुआ है कुल लंबाई 12 इंच , मूठ की लंबाई 4 इंच , फल की लंबाई 8 इंच , फल की मध्य भाग की चौड़ाई 1 इंच के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.