सरायपाली
सरायपाली: महाविद्यालय के दो छात्राओं का चयन शतरंज मे
सरायपाली. राजा वीरेंद्र बहादुर शासकीय महाविद्यालय सरायपाली की शतरंज महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा गई थी, जिसमें बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा नमिता यादव ने शतरंज महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बीएससी फाइनल ईयर की ही छात्रा नेहा प्रधान ने भी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। दोनों को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, क्रीडा विभाग एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई