सरायपाली

सरायपाली: ट्रैक्टर एवं ट्राली सहित चोर दबोचा गया

सरायपाली. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26/09/2023 को प्रार्थी नीलांबर पटेल पिता साहब राम उम्र 45 वर्ष निवासी दमदरहा हाल मुकाम बसना थाना बसना ने 26 सितंबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आईसर ट्रैक्टर क्रमांक CG 13 UG 8914 एवं ट्राली क्रमांक CG 13 UG 8946 कुल कीमत 12 लाख रुपए जिसे वह अपने समधी के घर बस्तीपारा सरायपाली में खड़ा किया था को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 247/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं संपूर्ण हालात से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया ।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महासमुंद ‌ धर्मेंद्र सिंह(IPS) द्वारा टीम गठित कर शीघ्र माल मुलजिम पतासाजी का निर्देश दिए जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरायपाली‌ अभिषेक केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं थाना स्टाफ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल से जाने वाले रास्ते सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधारपर संपत्ति संबंधी अपराधियों एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों से पूछताछ की जा रही थी जिस पर संदेही सुनील सिद्धार्थ पिता कारण सिधार उम्र 25 वर्ष प्रदीप भाई पिता मिनिकेतन भाई उम्र 30 वर्ष दुर्गा प्रसाद उर्फ छोटू वैष्णव पिता पौलस्य वैष्णो उम्र 23 वर्ष सभी निवासी बस्ती सरायपालीसरायपाली से पूछताछ किया गया जो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किए कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया आरोपियों की मेमोरेंडम के आधार पर आरोपियों के कब्जे से आयशर कंपनी का ट्रैक्टर एवं ट्राली जप्त किया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक असरार अली ASI नागवंशी प्रधान आरक्षक प्रसन्ना स्वाई. डोलामड़ी भोई आरक्षक , मदन सेठ , प्रकाश साहु,मानवेंद्र ढीढी अनन्त गेण्ड्रे , व समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!