नीलांचल ने भोलेनाथ के भक्तों का शर्बत पिलाकर किया कावरियों का सेवा.
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: चतुर्थ सावन सोमवार पावन अवसर पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की सभी मार्गों में आवागमन से बसना नगर केसरिया मय हो गया। शिव भक्तों के चरण स्पर्श से बसना की नगरी धन्य हो गई । चारों तरफ केसरिया वस्त्र पहने भगवान शिव के गीतों की धुन पर भाव विभोर शिव भक्तों के पथ गमन वाले मनोरम दृश्य लोगों की आंखों को सुकून और धार्मिक भावनाओं से दिल को सराबोर कर रहा है। बसना से नरसिंहनाथ रोड पर दूर – दूर तक कावड़ियों के बेड़े (गाड़ियां ) ही नजर आ रहे हैं ।
चतुर्थ सावन सोमवार के अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल जी के द्वारा विगत 2 दिनों से ग्राम गढ़फुलझर, डोगरीपाली, चिरालनाला में शर्बत वितरण एवं कावरियों की सेवा किया जा रहा है।
शिव की महिमा के गीत डीजे पर गूंज रहे थे. और भोले के जयकारे लगाते चल रहे थे। कावड़ भी आकर्षक ढंग से सजाई गई थीं, जिसमें रथ रूपी कावड़, ठेले पर शिवलिंग रखकर चार शिव भक्त खींचते हुए चल रहे थे। वहीं कंधे पर कावड़ रखकर शिव भक्तों के बेड़ों से बसना शिव के भक्ति में भक्तिमय हो गया है ।