महासमुंद

सुने मकान में चोरी करने वाला चोर क्राईम ब्राॅच के गिरफ्त में.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: महासमुन्द में हो रहे लगातार चोरीयों को ध्यान में रखते हुये कि उसी बिच आज दिनांक 18.08.18 को क्राईम ब्राॅच महासमुन्द टीम के द्वारा मुखबीर से सूचना पर गुलसन चैक महासमुन्द के पास आरोपी मोबाईल एवं टी0वी0 बेचने की फिराक से गुम रहे है तभी क्राईम ब्राॅच टीम द्वारा आरोपी 01. लालू देवार पिता स्व0 हजामत देवार उम्र 30 वर्ष सा0 देवार डेरा ईदगाहभाठा महासमुन्द, 02. नागेश उर्फ ढेरवा पिता गुड्डू उर्फ राजू देवार उम्र 20 वर्ष सा0 ईदगाहभाठा देवारपारा महासमुन्द को घेराबंदी कर धर दबोचा गया आरोपी के कब्जे से 01 नग माईक्रोमैक्स छ0ग0 शासन द्वारा प्रदत मोबाईल, 02. दो नग एल0जी0 एवं संमसंग एलईडी टी0वी0, 03. एक नग सम्बर्सिबल पम्प कुल जुमला कीमती 60,000 रूपये को जप्त कर आरोपीयों के विरूध्द धारा 41 (1़4), 457, 380 भादवि0 तहत् थाना कोतवाली महासमुन्द को सुपुर्द किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के सउनि. नवधाराम खाण्डेकर, सउनि. टीकाराम सारथी प्रआर. प्रकाश नंद,श्रवण दास, आर.कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा के द्वारा किया गया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!