2 दिन से लापता हुई अवनि सिंह की लाश घर के अंदर स्थित कुए में तैरते हुए मिली..
– नंदकिशोर अग्रवाल
महासमुंद(काकाााखबरीला)। तुमगांव निवासी मृत्युंजय सिंह की 3 वर्षीय पुत्री अवनि सिंह की लाश घर के अंदर स्थित कुए में तैरते हुए मिली.आज सुबह 6 बजे पानी भरने के लिए पहुचे किरायेदार ने लाश को देखा व परिजनों को इसकी सुचना दी.परिजनों के द्वारा इस आशय की जानकारी पुलिस को दी गई व् पुलिस के द्वारा लाश निकाल कर पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया व् मामले की छानबीन की जारी है।
तुमगांव निवासी मृत्युंजय सिंह अवनि सिंह के पापा ने बताया की शनिवार की दोपहर करीब 2.30-3 बजे ’के आसपास अवनी” उपर खेल रहे अन्य बच्चो के साथ खेलते हुए वह घर से बाहर आ गई उसके बाद वह अचानक गायब हो गई.परिजनों ने आस-पास खोजा लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चला फिर अवनी के गायब होने की सुचना पुलिस थाने में दी गई.किसी अनहोनी की आशंका के चलते शनिवार व् रविवार को घर के अंदर स्थित कुए में परिजनों व् पुलिसकर्मियों के द्वारा चार से पांच बार कुए में काँटा डाला पर कुए से कुछ नही निकला बताया जाता है कि कुएं में बकादा मुंडेर भी बना है साथ ही 35-40 फिट गहरा भी है साथ ही अभी उसमे 25 से 28 फीट पानी भरा हुआ है.