सरायपाली: सहकारी समिति कर्मचारी हड़ताल 1 से
सरायपाली (काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ रायपुर के आव्हान पर जिले के समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित मांगो की पूर्ति हेतु आगामी 1 जून से समस्त सहकारी समिति कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों के द्वारा इसकी सूचना कलेक्टर महासमुंद को दी गई है। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा कलेक्टर महासमुंद को दिए पत्र में उल्लेख किया गया है कि अपने 3 सूत्रीय मांग नियमितीकरण, सरकारी कर्मचारी के समान वेतनमान एवं जिला सहकारी बैंक में सीधी भर्ती पर रोक की पूर्ति आज तक नहीं होने के कारण जिले के समस्त सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी आज 22 मई से 27 मई तक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे तथा 1 जून से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों के हड़ताल से समिति द्वारा संचालित उपभोक्ता दुकान, खाद, बीज, नगदी, केसीसी वितरण आदि प्रभावित होने की बात कही गई है।