बसना@काकाखबरीलाल। आज झेरिया यादव समाज का लिमदरहा परिक्षेत्र में पुजा अर्चना करने के पश्चात बैठक संपन्न हुआ। जिसमें परिक्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव जी और तहसील सचिव कुंजराम यादव जी का पहले बैठक में शामिल होने पर जोरदार स्वागत किया गया। तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झेरिया यादव समाज को एकजुट कर एक मंच में लाना ही मेरा उद्देश्य है। सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष अपने कार्य क्षेत्र में सक्रिय होकर काम करें और समाज के अन्तिम व्यक्ति को भी सामाजिक धारा में जोड़ने का प्रयास करेंगे। तहसील अध्यक्ष नरेंद्र यादव जी ने कहा कि बसना तहसील में 29 परिक्षेत्र में तहसील टीम द्वारा हर परिक्षेत्र पहुंच कर बैठक लिया जायेगा और परिक्षेत्र को मजबूत बनाया जायेगा। तहसील सचिव कुंजराम यादव जी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी पदाधिकारी पारदर्शिता के साथ काम करें। आज के बैठक में प्रमुख रुप से केंद्रीय संरक्षक हिरालाल यादव ,परिक्षेत्र सचिव हेंगल यादव, कोषाध्यक्ष धासीराम यादव,सरजू यादव,राधे यादव, जयलाल यादव ,उग्रसेन यादव,जनक यादव,अलेख यादव, शिवप्रसाद यादव,पुलसो यादव,नोजल यादव, गोवर्धन यादव, शोभाराम यादव,फगूलाल यादव,कमल यादव, उपेशन यादव,पांचू यादव, नरेन्द्र यादव,विजय यादव,भूजबल यादव,मोहन लाल यादव,अरूण यादव,खिरसाय यादव,नकुल यादव, संतलाल यादव,जिरालाल यादव, रंजीत यादव,हंसराम यादव, श्याम लाल यादव तिलक राम यादव,शादराम यादव, चंद्रमणी यादव,पिरत राम यादव,अंनद राम यादव,जगत यादव,हिदय लाल यादव,बिजलाल यादव, सहित समाजिक बंधु उपस्थित रहे।
काका खबरीलाल
हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर..
जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com
Related Articles
Check Also
Close
-
कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा कीटनाशकों के उपयोग पर प्रतिबंधAugust 24, 2018
-
महासमुंद: नेशनल लोक अदालतAugust 23, 2023
-
छ .ग. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक सम्पन.October 22, 2018