महांसमुद : दूकान के पास खड़ी स्कूटी चोरी
महांसमुद. आरक्षी केंद्र में मनीष गोलछा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 20 रविशंकर वार्ड महासमुन्द का रहने वाला है, बी.काम की शिक्षा प्राप्त किया हैं, गोलछा साडी के नाम से घर दुकान स्टेशन रोड महासमुन्द में स्थित है, दिनांक 11.03.2023 को वह अपनी दुकान रात्रि 09/00 बजे दुकान बंद कर परिवार के साथ घुमने निकला था स्कूटी सुजुकी एक्सेस कम्पनी का क्रमांक CG232244 दुकान के सामने ही खडी थी घुम कर रात्रि 01 बजे वापस घर आया तो गाडी नही थी। आसपास तलाश किया स्कूटी सुजुकी एक्सेस कम्पनी का क्रमांक CG232244 के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नही हुई प्रात: नीरज सिंह निवासी नयापारा के द्वारा जानकारी जरिये फोन से हुई की चोरी गई मोटर सायकल को सहबाज शेख निवासी लालढाढी पारा चला रहा था जिसे नीरज अपने घर के पास देखना बताया तब उन्होने आसपास सहबाज का तलाश किया परंतु कोई पता नही चला इस्तेमाली मोटर सायकल स्कूटी सुजुकी एक्सेस कम्पनी का क्रमांक CG232244 कीमती करीब 70000/- सहबाज शेख निवासी लालढाढी पारा के द्वारा चोरी कर ले गया है। घटना के बारे में भतीजा यश गोलछा भी जानता है, पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.