सरायपाली
सरायपाली: गाली गलौच कर डंडे से पिटाई
सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केंद्र सिघोडा़ में राजेश मोगरी ने रिपोर्टदर्ज कराया कि वह ग्राम पलसाभाडी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. का निवासी हैं मजदूरी का काम करता हैं कि दिनांक 08/03/2023 को बेटा शशांक मोगरी को घनश्याम मिरी नशा का आदि बना रहा था जिस कारण से बेटे को क्यों बिगाड रहा है कहने पर घनश्याम मिरी गुस्सा मे आकर पुलिस वालों के समक्ष मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर अपने हाथ मे रखे डण्डे से सिर मे मारकर चोट पहूंचाया है तथा उसकी बेटी लक्ष्मी रात्रे भी डण्डा से पिछे से पीठ मे मारकर चोट पहूंचाया है मारपीट करने से सिर एवं पीछ मे चोट आया है घटना को राजकुमार दीप एवं किशोर कलेत देखे सुने है पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.