सरायपाली : तालाब को पर्यटन स्थल की तरह किया जा रहा विकसित…. मरीन ड्राइव की तरह यहां भी होगी बोट की सुविधा
सरायपाली (काकाखबरीलाल). बड़े शहरों की तरह अब सरायपाली के निवासियों को भी तालाब के पास पर्यटन स्थल का आनंद मिलेगा। इसके लिए लगभग 2.5 करोड़ की लागत से नगर के बस्ती तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जल्द ही शहर वासी उस तालाब के पास घूमने फिरने का आनंद ले सकेंगे। नगर का बस्ती तालाब लगभग 25 एकड़ में फैला हुआ है, जिसका लगभग 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस तालाब को पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया जा रहा है, ताकि जो भी यहां पर घूमने आए अच्छा महसूस करे। तालाब के के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है, जिसमें तालाब के चारों ओर के बडे-बडे पेड़ जो रास्ते बाधित कर रहे थे, उनको काटा जा रहा है। यहां मॉर्निंग वाकर्स के लिए अलग से वाकिंग ट्रैक की सुविधा दी जाएगी। वहीं तालाब के चारों ओर स्टोन पिचिंग का कार्य किया जाएगा तथा घाट, पचरी का निर्माण किया जाएगा। सभी ओर पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे तालाब की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। तालाब के चारों ओर गार्डन लाईट व इलेक्ट्रीक पोल एलईडी लाइट की रोशनी से जगमग होंगे। महिलाओं एवं पुरूषों के लिए टाॅयलेट ब्लाॅक बनाए जाएंगे। वहीं पानी प्रवेश और निकासी के साधन भी बनाए जाएंगे। ग्रीन पैच और पार्क बनेगा। तालाब के सौंदर्यीकरण से लोगों को मनोरंजन का एक बेहतर साधन उपलब्ध होगा। यहां नए सिरे से घाटों का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं घेरा के लिए फ्रंट गेट और चैन फैंसिंग बनेगा। लोगों के बैठने के लिए गार्डन चेयर, प्रवेश और निकास द्वार के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। तालाब के अंदर, बाहर सभी स्थानों पर तरह-तरह के फूल लगाए जाएंगे। बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। यहां सौंदर्यीकरण की सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि रायपुर के तेलीबांध स्थित मरीन ड्राइव की तरह यहां भी बोट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
दंतेवाड़ा के तालाब सौंदर्यीकरण से हुए प्रभावित – अमृत नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल ने बताया कि लगभग 2.5 करोड़ की स्वीकृति मिली है, जिसमें 94.6 लाख प्राप्त हो चुका है और तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि वे दंतेवाड़ा गए थे, वहां के तालाब का सौदर्यीकरण देखकर उसी की तर्ज पर वे नगर के बस्ती तालाब का भी सौंदर्यीकरण करवाएंगे।