सरायपाली
सरायपाली : घर के सामने लोगों को शराब पीने पिलाने की साधन उपलब्ध कराते युवक गिरफ्तार
सरायपाली. पुलिस को दिनांक 02 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम मोहंदा में जोहितराम नाम का व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध रूप बिक्री हेतु शराब रखा है कि सूचना पर पुलिस की टीम ग्राम मोहंदा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकड़कर पूछने पर अपना नाम जोहितराम पटेल पिता जगतूराम पटेल उम्र 45 साल जाति मरार साकिन मोहंदा थाना सरायपाली बताया एवं पास में रखे जरकिनों में महुआ शराब होना बताया। आरोपी जोहितराम के कब्जे से 04 नग 5 लीटर वाली जरकिन में प्रत्येक में 05 लीटर भरा महुआ शराब जुमला 20 लीटर महुआ शराब किमती 4,000रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.