सरायपाली :क्रिकेट प्रेमी बुजुर्ग का सम्मान
सरायपाली (काकाखबरीलाल). इन दिनों पूरे अंचल में सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक की प्रशंसा की जा रही है। वासनिक की मुस्तैदी से न केवल जुआ, सट्टा, शराब जैसे अवैध कार्यों पर लगाम कसा हुआ है, वरन् अनेक सामाजिक कार्यों में भी वे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उनके कार्यों से एक और जहां अवैध कार्य करने वालों में भय व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर वे लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय बने हुए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में अलग हटकर कोई विशेष कार्य करने वालों को श्री वासनिक स्वयं खोज कर उनका सम्मान भी करते हैं। अपने इन्हीं गुणों के कारण वासनिक सभी समाज एवं खासकर के बच्चों के सिंघम बने हुए हैं। वर्तमान में एक क्रिकेट प्रेमी बुजुर्ग का सम्मान करके वे पुनः लोगों के बीच नायक बन गए हैं। बीते दिनों ग्राम बलौदा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था, जिसे देखने के लिए ग्राम नवागांव निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग तेज कुमार साहू प्रतिदिन 10 किलोमीटर आना जाना करके आते थे। थाना प्रभारी वासनिक को जब उनके क्रिकेट के प्रति प्रेम का पता चला तो उन्होंने स्वयं साहू से मिलकर उनका सम्मान किया। मुक्तिधाम के लिए की सहायता थाना प्रभारी वासनिक द्वारा स्थानी मुक्तिधाम के विकास कार्य हेतु एक हाईव रेत दिया गया। वहीं इसके पूर्व भी एक हाईवा रेत दिया गया था। वासनिक के द्वारा मुक्तिधाम के लिए आगे भी अन्य किसी भी तरह की सहयोग के लिए जरूरत पड़ने पर पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही। इसके लिए मुक्तिधाम सेवा समिति ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।