सारंगढ
सरिया :गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी
सरिया. आरक्षी केन्द्र में रूपसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बोकरामुडा थाना सरिया का रहने वाला है दिनांक 18/02/2023 के 10/30 बजे मैदान के पास खडा था उसी समय गांव का शौकीलाल विश्वकर्मा उनके पास आया और अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर धक्का दिया उसके बाद शौकीलाल वहां से उसके घर चला गया उसके बाद वह अपने घर आया तो घर के पास पिता प्रेमलाल यादव को अश्लील गलौच कर झगडा विवाद कर रहा था उसके बाद वह उसके घर चला गया। शौकीलाल विश्वकर्मा आये दिन मोहल्ले में वेवजह गाली गलौच करते रहता है। घटना को अभिमन्यु रात्रे , कमल विश्वकर्मा एवं आसपास के लोग देखे एवं सुने है पुलिस ने 294-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.