सारंगढ
सारंगढ: यहां गाय की मौत
सारंगढ (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ के सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण्य में झिकीपाली बीट में आए दिन जंगली जानवर नजर आते दिखाई देते हैं। सोमवार को गोमर्डा अभयारण्य के झिकीपाली बीट में एक बाघ ने गाय को अपना शिकार बना लिया। इसकी जानकारी मिलते ही आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल छा गया।
शिकार को खाते हुए बाघ की तस्वीर खूब वारयल हो रही है। वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, बाघ गाय को मारकर उसकी मांस को नोचकर खा रहा है। इस मामले में वन अमला जानकारी देने से बचता नजर आ रहा है। क्षेत्र में बाघ आने पर भी गांव में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।