रायगढ़(काकाखबरीलाल)। अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा आज मां चंद्रहासिनी की नगरी चंद्रपुर के समीप पुण्य सलिला चित्रोत्पला महानदी के गोद में ग्राम टीमरलगा सारंगढ़ में स्थित मां नाथलदाई के चरणों में अघरिया समाज के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, राज्य सेवा परीक्षा 2018,2019 , लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले दो वर्षों में चयनित युवाओं और डॉ. खूबचंद बघेल कृषि रत्न सम्मान से सम्मानित उत्कृष्ट कृषकों को केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल के अगुवाई में एवं द्वारिका पटेल के सयोजन में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, पूर्व विधायक सरायपाली त्रिलोचन पटेल, रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, महासचिव दीनदयाल पटेल, महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल,कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल,डॉ योगेश पटेल,प्रेमशीला नायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर ईष्ट देव श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करने के साथ हुआ। साथ ही स्वागत गीत का गायन कमला नायक और विमला पटेल ने किया.
अपने स्वागत भाषण में केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने सारंगढ़ क्षेत्रीय इकाई और नाथलदाई मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन पटेल , केशव पटेल को इस शानदार कार्यक्रम को व्यवस्था करने के लिए साधुवाद दिया। आपने युवाओं को आह्वान करते हुए सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने पर जोर दिया,अघरिया समाज के गौरव के प्रतीक अघरिया धाम निर्माण हेतू सभी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। केंद्रीय अध्यक्ष ने युवाओं को अपनी संस्कृति के अनुसार आचरण करने को कहा।
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने PSC द्वारा चयनित डॉक्टर नरेश कुमार पटेल, डॉक्टर मुकेश पटेल , वन क्षेत्रपाल लीला पटेल और रोशन पटेल असिस्टेंट इंजीनियर का प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। आगे कहा कि समाज के प्रतिभाओं को सम्मानित करने से समाज के युवाओं में नई जागृति आयेगी और आगे बढ़ने की ललक पैदा होगी भविष्य में भी प्रतिभा सम्मान प्रत्येक क्षेत्र में आयोजित करने की सलाह दिये।
पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने अपने उद्बोधन में समारोह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए चयनित युवाओं को बधाई दी। और कहा कि कोई भी समाज या देश केवल शिक्षा के दम पर ही आगे बढ़ सकता है। समाज एवं देश में आया क्रांतिकारी परिवर्तन शिक्षा से ही संभव हुआ है। आपने समाज के लोगों से आह्वान किया अपने बच्चों को शिक्षित करने में ध्यान दें। पूरी दुनिया परिवर्तन की ओर बढ़ रही है हमें अभी से ही आने वाली पीढ़ी को तैयार करना है जिससे आने वाले सालों में हमारे समाज का हर क्षेत्र में आधिपत्य हो। दुनिया के सबसे धनवान 100 लोगों में 80 से अधिक लोग ऐसे हैं जिनके पिता दादा लोग कोई रईस नहीं थे उन्होंने अपनी शिक्षा और कड़ी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। आगे कहा कि सरस्वती की पूजा कीजिए लक्ष्मी अपने आप पीछे पीछे चली आएगी। अपने पैसन को प्रोफेशन बनायेंगे तो लाइफ में बहुत आगे जायेंगे। रिस्क है तो ईश्क है। अपने ऊपर भरोसा रखिए । आपने समाज के लोगों से अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए आगे आने को कहा। डॉ. खूबचंद बघेल कृषि रत्न सम्मान से सम्मानित समाज के कृषक लक्ष्मण पटेल और खिरसागर पटेल को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
पूर्व विधायक सरिया डॉ. जवाहर नायक ने डॉ. खूबचंद बघेल कृषि रत्न सम्मान से सम्मानित उपेंद्र चौधरी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आपने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर मुझे गर्व हो रहा है। आपने समाज के युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने और समाज के लिए अपना समय देने को कहा। आपने सभी सम्मान प्राप्त लोगों को बधाई देते हुए प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने की कामना की। आपने समाज में शिक्षा को आवश्यक बताते हुए कहा कि समाज के लोगों के भौतिक विकास के साथ ही साथ नैतिक विकास पर जोर दिया। समाज की परंपरा, संस्कृति को लोग भूलते जा रहे हैं उसे हमें पुनः आत्मसात करने की जरूरत है। मानव जीवन ईश्वर का वरदान है, परिवार के पीछे समाज है इसलिए हम समाज को भूले नहीं समाज को साथ लेकर चलें।
पूर्व विधायक सरायपाली त्रिलोचन पटेल ने कहा कि हमारा समाज कृषि प्रधान समाज है हम अपने कर्मों से ही आगे बढ़ रहे हैं। आपने सबको समाज से जुड़ने का आग्रह किया। आपने कहा कि अघरिया समाज पत्थर से तेल निकालने वाला समाज है।सहायक शिक्षक में चयनित लोगों से आधे लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ओडिशा अघरिया समाज के अध्यक्ष नरेश नायक और महासचिव सुबोध पटेल ने सहायक शिक्षक में चयनित बाकी लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया नरेश नायक ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर धन्यवाद देते हुए चयनित लोगों को बधाई दी और कहा कि प्रतिभा का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। आपने अघरिया जाति का पूरा इतिहास बताते हुए कहा कि किस तरह आगरा क्षेत्र से सन 1556 में हमारे पूर्वज निकलकर 1559 ईश्वी में ओडिशा में आकर बसे। अखिल भारतीय अघरिया समाज के उपाध्यक्ष और महासमुंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने कहा कि हमारा समाज मेहनतकश है हमारे समाज के लोग कुछ भी करेंगे तो सफल होंगे। आपने कहा कि आप ज्ञान बढ़ाइए। आपने समाज के लोगों से व्यापार के क्षेत्र में आगे आने को कहा। आप समाज के लिए काम करेंगे तो समाज आपके लिए काम करेगा। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी पुष्पलता पटेल और कोरोना पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आपने अघरिया समाज की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत उन्नत समाज है आपके समाज में आईएएस, आईपीएस, विधायक मंत्री इत्यादि बहुत हुए हैं। आपने ग्राम टीमरलगा में महानदी पुल के टीमरलगा छोर की ओर नदी किनारे की समाज की जमीन में भवन निर्माण हेतु अपनी निधि से दस लाख प्रदान करने की घोषणा की।
बी के नायक उप संचालक(वित्त) वरिष्ठ कोषालय अधिकारी (राज्य वित्त सेवा, वित्त विभाग , छत्तीसगढ़ शासन) ने अपने उद्बोधन में कहा कि
किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए “LUCK” चाहिए। LUCK मतलब भाग्य नहीं बल्कि LUCK- Labour Under correct Knowledge है। सही मार्गदर्शन आपके सफलता के रास्ते को कम समय में सुगम बनाती है।
संस्कृत में कहा गया है कि” उद्यमेन सिध्यन्ति न मनोरथे न ही सुप्तस्य सियस्थ प्रवेशन्ति मुखे मृगाः।” अर्थात सिंह को भी अपने शिकार के लिए भागना पढ़ता है, मृग सोये हुए सिंह के मुंह में प्रवेश नहीं करता ।दूसरे शब्दों में कहे तो “खुद के मरे बगैर स्वर्ग की प्राप्ति नहीं होती है।” अतः ईमानदारी से मेहनत कीजिये, इसके लिए कोई बहाना नहीं होना चाहिये। आप इतना मेहनत करें कि “आईना” में खुद अपना चेहरा देखकर बोल सके कि मैंने ईमानदारी से 100%दिया हूं।आज के कार्यक्रम से यह बात प्रमाणित होती है कि ” गुणा सर्वत्र पूज्यन्ते पितृवंश निर्थक , वासुदेवं नमंतिमे वसुदेव न मानवा.”
गुण के कारण वासुदेव श्री कृष्ण की पूजा होती है, उनके पिता वसुदेव की नहीं। आज इस मंच के माध्यम से शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्र से लगभग 200 लोगो का सम्मान हुआ है। हम ऐसा प्रयास करे कि अगले सम्मान समारोह में कम से कम 500 लोग सम्मानित हो। साथ ही IAS जैसी UPSC स्तर के लिए हमारे समाज की प्रतिभाओं में जो संभावना है, वह सफलता के रूप में बहुत कम है।। अतः राज्य सेवाओं के साथ अखिल भारतीय स्तर की परीक्षाओं के लिए समाज के युवाओ को अपने लिए बड़े टारगेट सेट करना चाहिए। हम लोग इस दिशा में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिये हमेशा साथ रहेंगे। समाज के मूर्धन्य पदाधिकारियों से भी मैं अनुरोध करूँगा कि समाज के ऐसे प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में आगे आएंगे।रागिनी नायक आबकारी उप निरीक्षक ने कहा कि जब मेरी जॉब नहीं लगी थी तब से मुझे अघरिया समाज की तरफ से कोचिंग की कमी खलती थी। समाज के लोगों में टेलेंट की कमी नहीं है। बस उन्हें दिशा दिखाने की जरूरत है। इसके लिए समाज के अभिवावकों को आपने आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को लेकर आइए हम उन्हे सपोर्ट करेंगे। इसी प्रकार आपने समाज के ऐसे लोगों से जो किसी जॉब में सेलेक्ट हो चुके हैं समाज के बच्चों को कोचिंग प्रदान करने की अपील की। आपने कहा कि आप हमारा सहयोग कीजिए और समाज के युवाओं को आगे बढ़ने में सहायता कीजिए। आपने समाज के लोगों को अघरिया फ्री कोचिंग में अपनी किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने को कहा।
उषा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुन्द ने व्याख्याता में चयनित आधे लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आपने कहा कि हमारा समाज अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आता है लेकिन पिछड़ा वर्ग में सबसे आगे है। हमारे समाज के लोग किसी भी कार्य की शुरुआत करते हैं और उसकी देखादेखी अन्य समाज के लोग करने लगते हैं। हमारा समाज मूल रूप से खेती से जुड़ा हुआ है लेकिन अब ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमे हमारे समाज के लोग अपना परचम न लहरा रहे हों। हमारे समाज में बस एक कमी है कि समाज की तरफ से कोई स्कूल, कॉलेज और अस्पताल नहीं है। समाज और शासन में सहभागिता जरूरी है। समाज के लोगों को कृषि व्यापार आदि में शासन की योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए। आपने समाज के लोगों के व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में कम आने पर चिंता जताई। आपने समाज के लोगों को व्यापार के क्षेत्र में आगे आने को कहा। आपने कहा कि हमे अपनी संस्कृति और सभ्यता को भूलना नहीं है। उसे जीवित रखकर ही हम अपनी पहचान कायम रख सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ निराकार पटेल ने बाकी व्याख्याता लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आपने कहा कि अघरिया समाज का हर क्षेत्र में एक गौरवपूर्ण स्थान है। स्व. श्री मोहनलाल चौधरी और स्व. श्री नंदकुमार पटेल जी ने राजनीति के क्षेत्र में आकर वो काम किए हैं जिन्हें भूलना मुश्किल है। आपने युवाओं से कहा कि मेहनत और पढ़ाई में किसी भी तरह की कमी न करें जो दुर्गुण आपमें आ गए हैं उन्हें ग्रहण करना छोड़ दें और समाज के हित में काम करें तभी समाज आगे बढ़ेगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल ने कहा कि आज का समय हमारे लिए गौरव का है। समाज के लोग हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए आपने कहा कि महिलाएं समाज से बड़ी तेजी से जुड़ रही हैं और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रही हैं। महिला और पुरुष गाड़ी के दो पहियों की तरह है जो एक साथ चलेंगे तभी आगे बढ़ेंगे। यदि नारी का विकास होगा तो समाज का विकास होगा। बसना क्षेत्र की पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी ने सब शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आपने कहा कि हम आपस में टकराव बंद करें और बाहर के किसी से टकराव हो तो समाज आपके साथ खड़ा होगा। महिला और पुरुष गाड़ी की दो पहियों की तरह हैं एक टूटा तो दूसरा भी रुक जायेगा। कहावत है कि पुरुष की सफलता के पीछे नारी का हाथ होता है उसी प्रकार आज नारी जब आगे बढ़ रही है तो निश्चित ही उसके पीछे पुरुष का हाथ है। लगातार प्रयास से आगे बढ़ा जा सकता है प्रयास जारी रखिए एक दिन आप सफल होने होंगे ही। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से समाज के नव नियुक्त प्रतिभाओं को अपने घर के नजदीक पोस्टिंग देने की मांग रखी।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने ईष्ट देव श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात कमला नायक और विमला पटेल ने अरपा पैरी की धार राजकीय गीत का गायन करके लोगों में जोश भर दिया। उमेश पटेल ने सहायक प्राध्यापक में चयनित सभी प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस बीच सहायक प्राध्यापक हिन्दी में चयनित ईला पटेल ने सब प्रतिभाओं को सम्मानित करने पर अखिल भारतीय अघरिया समाज का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में सब चयनित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आप सबने बहुत मेहनत की है। आपने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे समाज के लोग प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और सफलता हासिल कर रहे हैं। यह सब शिक्षा में प्रगति के कारण हुआ है। अघरिया समाज पढ़ाई में बहुत आगे है सभी परीक्षाओं में प्रविण्यता हासिल कर रहे हैं। मंत्री उमेश पटेल के अनुरोध पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने अघरिया सामाजिक भवन हेतु पिछले घोषणा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख देने का वादा किया। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने नवनियुक्त लोगों को जगह की रिक्तता के हिसाब से निवास के नजदीक जगह पर पोस्टिंग देने का वादा भी किया। आपने समाज के लोगों को सभी दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया। समाज नौकरी और राजनीति के क्षेत्र में काफी अच्छे पोजीशन पर है लेकिन बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारे पूर्वजों का मुख्य व्यवसाय खेती था लेकिन हमें अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए दूसरे क्षेत्रों में आगे बढ़ना होगा। कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने राज्य सेवा परीक्षा और लोक सेवा आयोग के अन्य परीक्षाओं में चयनित लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने पूर्वजों को नमन करते हुए आपने कहा कि हमें सिर्फ पढ़ना ही नहीं बल्कि कढ़ना भी है। हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है जिसमे कढ़कर ही बढ़ा जा सकता है। समाज में पैसा आ रहा है लेकिन समाज बिखराव की ओर भी बढ़ रहा है इसे हमें रोकना होगा। समाज का युवा अपने पैर में खड़े होने के पश्चात खतरनाक रास्तों की ओर बढ़ रहा है। कहा जाता है कि बच्चे मां बाप की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं लेकिन हमें अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा कि वो कहां आ जा रहा है। घर के लोग क्या कर रहे हैं इसका ध्यान हमें रखना होगा। हमे चार बातें हमेशा याद रखनी चाहिए पहला अपने बच्चों को संभालना। दूसरा समाज के लिए हम क्या कर सकते हैं। तीसरा दिल बड़ा रखना चाहिए हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। चौथा अपने बुजुर्गों की सेवा। किसी भी घरवाले की पहचान उसके घर के बुजुर्ग के कपड़े और उसके खाट से होती है। यदि बुजुर्ग के कपड़े और खाट अच्छे हों तभी वो घरवाला दोस्ती या रिश्ता रखने के काबिल है। आत्महत्या को दुनिया का सबसे बड़ा गुनाह मानते हुए आपने किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या जैसे कर्म करने को सर्वथा अनुचित बताया।
अंत में कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल ने इस कार्यक्रम को इतने शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए सारंगढ़ क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष ज्योति पटेल और उनकी टीम का धन्यवाद दिया और उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले युवाओं के डाटा एकत्रित करने के लिए केंद्रीय सोशल मीडिया सचिव विजय पटेल और कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल एवं सह सचिव धनंजय पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप तीनों के दिन रात की मेहनत के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं होता। केंद्रीय पदाधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान करने के उपरांत आभार प्रदर्शन के साथ ही समारोह पूरा हुआ। समारोह का सफल संचालन लीशा पटेल और केंद्रीय महिला सह संयोजिका गण विमला पटेल, टुकेश्वरी पटेल और ओम कुमारी पटेल,दीनदयाल पटेल ने किया। कार्यक्रम में सभी केंद्रीय पदाधिकारी गण , सभी क्षेत्रों से आए हुए क्षेत्रीय पदाधिकारी गण और सामाजिक जनों की दमदार उपस्थिति रही, उपरोक्त जानकारी विजय पटेल केंद्रीय सोशल मीडिया सचिव ने दी