बागबाहरा :हाथ में पहने चुडा से सिर पर हमला
बागबाहरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में भोला राम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 09 कर्रापारा बागबाहरा में रहता है । कक्षा 10 वीं तक पढाई कर छोड दिया है । दिनांक 11/02/2023 के शाम करीबन 07:00 बजे अपने घर के बाहर मोबाइल में गेम खेल रहा था उसी समय पडोसी प्रकाश भारती एवं उसका मामा छोटू भारती शराब के नशे में घर के सामने गाली गलौज कर रहे थे जिसे प्राथी द्वारा गाली गलौज करने से मना किया तो, तु कौन होता है गाली गलौज करने से मना करने वाला कहकर दोनों एक राय होकर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये और प्रकाश भारती अपने हाथ में पहने चुडा से प्राथी के माथा में मारा जिससे चोट आकर खून बहने लगा। गाली गलौज और मारपीट की आवाज सुन कर मां रामसखी अमीर एवं पिता राजा राम अमीर घर से बाहर आये और बीच बचाव किये। पुलिस ने 34-IPC, 506-IPC, 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.