महासुमंद
महासमुंद :अजय को पीएचडी
महासमुंद( काकाखबरीलाल). शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष अजय कुमार देवांगन को कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा उनके शोध शीर्षक व्हीट प्लांट डिजीज डिटेक्शन यूजिंग इमेज प्रोसेसिंग एंड मशीन लर्निंग पर पीएचडी उपाधि प्रदान की गई। यह शोध कार्य डॉ. संजय कुमार प्राध्यापक कम्प्यूटर साइंस विभाग कलिंगा विश्वविद्यालय नवा रायपुर शोध निर्देशक के मार्गदर्शन में किया।