इस शार्ट फिल्म में नजर आएंगे सहदेव
जगदलपुर. अपने गाने ‘बसपन का प्यार’ से देशभर में पहचान बनाने वाला सहदेव अब शार्ट फिल्म में नजर आएगा। यह फिल्म बस्तर के जंगलों में शूट की गई है। 15 से 20 मिनट की इस फिल्म ‘द बस्तर बॉय’ में सहदेव लीड रोल में नजर आएगा। नक्सलगढ़ के बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन, कलम और गन इसका सब्जेक्ट है। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजा गया है।
सहदेव दिदरो के मैनेजर पिंटू के अनुसार, इस फिल्म के लेखक और निर्देशक सिद्धार्थ निराला हैं। स्वत और रैयसा प्रोडक्शन ने इस शॉट फिल्म को बनाया है, जिसमें सहदेव लीड रोल प्ले कर रहा है। पिछले साल ही इस फिल्म की शूटिंग बस्तर के अलग-अलग इलाकों में की गई है। फिलहाल इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भेजा गया है। पिंटू ने बताया की 15-20 मिनट की इस फिल्म को शूट करने में चार से पांच दिन का समय लगा है।
बता दें कि इस फिल्म को जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा। इस फिल्म में नक्सलवाद के बीच शिक्षा की जरुरत को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है। फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इस शार्ट फिल्म का बजट दो से ढाई लाख रुपए की है, जिस, जिसमें सहदेव की फीस 50 से 60 हजार रुपए है।