सरायपाली
सरायपाली :5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 30 से
सरायपाली( काकाखबरीलाल). सरायपाली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के बाजार पारा में स्थित गायत्री मंदिर के सामने आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक सात दिवसीय 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ वैदिक रीति अनुसार गायत्री नवयुवक जागरण समिति के द्वारा आयोजित की गई है।
ज्ञात हो कि समिति द्वारा विगत 50 वर्ष से हर वर्ष गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 30 जनवरी को प्रारंभ होने वाले गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिवस कलश यात्रा व देव पूजन, द्वितीय व तृतीय , चतुर्थ दिवस पूजा व हवन पंचम दिवस 3 फरवरी को उपनयन संस्कार निशुल्क षष्ठम दिवस अखंड कीर्तन हवन पूजन सप्तम दिवस 5 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा साथ ही विशाल भंडारा व प्रसादी वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी अजय कुमार सिंह द्वारा दी गई।