सरायपाली:छात्रों को विधिक जानकारी दी गई
सरायपाली। शंकर बाल उन्नयन सेवा समिति द्वारा संचालित गौरव विद्या मंदिर सरायपाली में जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमती शोभना कोष्टा द्वारा विधिक साक्षरता दिवस के अवसर पर शालेय छात्र छात्राओं को उनसे संबंधित विधिक जानकारी वरदान की ।
सर्वप्रथम विद्यादेवी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा किया गया ।
शाला प्रबंधन व बाल केबिनेट के पदाधिकारियों द्वारा जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीमती शोभना कोष्टा का पुष्पहार से स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर श्रीमती शोभना कोष्टा ने शाला में अनुशाषित बच्चो व शाला के अनुशासन की प्रशंसा की । कक्षा 12वीं के छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी देते हुए वाहन अधिनियम एक्ट द्वारा होने वाले समस्या की जानकारी दिया गया तथा नान मेजर द्वारा वाहन चलाते समय दुर्घटना होने पर पालकों को कितनी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है इसकी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक तेज कुमार पंडा , प्राचार्य दिनेश कुमार सतपथी और वरिष्ठ शिक्षक प्रफुल्ल बारिक मौजूद थे ।