सरायपाली :पढ़ाई से विमुख हो चुके दो बच्चों को स्कूल में प्रवेश मिला
सरायपाली (काकाखबरीलाल). गणतंत्र दिवस के मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देशन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एक अच्छी पहल की शुरुआत की। पालकों के साथ ईट भट्ठा में निवास कर पढ़ाई से विमुख हो चुके दो बच्चों को शाला में प्रवेश दिला कर गणपर्व पर “शिक्षा का अधिकार” कानून को साकार करने की पहल की जिसकी सराहना की जा रही है।
शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बालसी के ईट भट्टा में काम करने वाले परिवार के पास एसडीएम व खंड शिक्षा अधिकारी ने पहुंचकर पालकों को समझाइश दी तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। अफसरों की समझाइश के बाद शासकीय प्राथमिक शाला बालसी में मानस पटेल ग्राम पहंदा को कक्षा दूसरी में और ईशा मिरी ग्राम बेलडीह पठार को कक्षा पहली में प्रवेश दिलाया गया। नव प्रवेशी इन बच्चों को गणवेश के साथ पुस्तकें की थी गई। इस बीच एक विकलांग बालक को ट्राई साइकिल प्रदान करने की पहल की गई है।