सरायपाली :मोटर सायकल को क्यों निकाल दिया कहकर डंडे से पिटाई
सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में सुनिल बरिहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम डुमरपाली का रहने वाला है दिनांक 02.01.2023 के करीबन 02:00 बजे उडीसा का ग्राम लोहडीपुर निवासी सागर साहू का ट्रेक्टर को लेकर गली में वह निकल रहा था ग्राम कोलिहादेवरी के गली में लिंगराज सिदार के मकान के सामने ट्रेक्टर की मुण्डी को लेकर आया तो लिंगराज सिदार अपने घर के सामने अपनी मोटर सायकल को अपने घर के सामने खडा कर दिया था उनका ट्रेक्टर नही निकलने से ट्रेक्टर से उतर कर लिंगराज का मोटर सायकल को उसके घर के अंदर कर दिया इतने में लिंगराज मेरा मोटर सायकल को क्यों निकाल दिया कहकर गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लकडी की डण्डा से उनके सिर में मार कर चोट पहुंचाया है। लकडी की डण्डा से मारने पर सिर में बांये तरफ चोट लगा है सिर में खुन निकल रहा है। पुलिस ने 323-IPC, 506-IPC, 294-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.