सरायपाली

सरायपाली :दूसरे के पट्टे में धान बेचते पकड़ा गया युवक

सरायपाली (काकाखबरीलाल). राजस्व, कृषि, मंडी व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 13 दिसंबर को अवैध धान मामले में कार्रवाई की। दो कार्यवाही केजुआं उपार्जन केंद्र में जहां एक व्यक्ति दूसरे के पट्टे में धान बेचते पकड़ा गया। दूसरे मामले में एक व्यक्ति दुकान के खराब धान को नए धान में मिलाकर बेचते पकड़ाया। एक अन्य मामले में पदमपुर रोड पर अवैध रूप से धान का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी अनुसार खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि दूसरे किसान के पट्टे में अन्य व्यक्ति द्वारा धान बेचा जा रहा है। सूचना पर धान पकड़ने के लिए राजस्व, कृषि, खाद्य व मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने केजुआं उपार्जन केंद्र पहुंची। यहां नरसिंह नेताम मुड़पार के टोकन में केजुवां निवासी विश्वनाथ नायक द्वारा अवैध रूप से 16.80 क्विंटल धान बेचा जा रहा था। जिसे मौके पर राजस्व विभाग से तहसीलदार युवराज कुर्रे, आरआई कन्हैया लाल भोई, पटवारी गजेन्द्र नायक, रवि बेहरा, मंडी सचिव जुगत राम ध्रुवंशी, जैनेंद्र पटेल, महेंद्र भोई, कृषि विभाग से जितेंद्र पटेल, खाद्य विभाग से हरीश सोनेश्वरी ने पकड़ा और टोकन को निरस्त कर धान को जब्त कर खरीदी प्रभारी के सुपुर्द किया गया। इसी तरह उसी उपार्जन केंद्र में जांच टीम को निरीक्षण के दौरान पता चला कि विश्वनाथ हीरा मुड़पहार के द्वारा 2 ट्राली दुकान का खरीदा धान 70 पैकेट वजन 28 क्विंटल सरना, को पुराना सरना धान मिलाकर नए सरना धान के साथ बेचते पाया गया। धान को अमान्य घोषित करते हुए टोकन को निरस्त कर धान को जब्त किया गया। इसी तरह एक अन्य मामले में सरायपाली से ओडिशा मार्ग पर सरना धान से लदे एक ट्रैक्टर को रोका गया। जिसमें 100 पैकेट धान वजन 40 क्विंटल भरा हुआ था। जिसे जब्त कर अग्रिम जांच के लिए मंडी में लाया गया। अवैध धान परिवहन, दूसरे के पट्टा में अवैध रूप से धान बेचने वालों, धान का अवैध भंडारण करने वालों पर की जा रही कार्रवाई से कोचियों व अवैध धान का परिवहन करने वालों पर हड़कंप मचा हुआ है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!