महासमुंद : माह अक्टूबर से दिसम्बर 2022 तक का नियमित एवं अतिरिक्त आबंटन के खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क करने के निर्देश
माह अक्टूबर 2022 के लिए जारी अतिरिक्त चावल का आबंटन को माह नवम्बर 2022 में हितग्राहियों को प्रदाय किया जा रहा है। अन्य राशन सामग्री नमक, शक्कर, केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की माहवार पात्रतानुसार अनुसार ही वितरण किया जा रहा है।
जिन हितग्राहियों को इस माह में माह अक्टूबर 2022 का अतिरिक्त चावल प्राप्त नहीं हुआ है वे माह के अंत तक उचित मूल्य की दुकान से अतिरिक्त चावल प्राप्त कर सकते हैं। उचित मूल्य दुकान से संलग्न राशनकार्डधारी दुकान में उपलब्ध वितरण सूची मंे शासन द्वारा निर्धारित कार्डवार चावल की पात्रता का अवलोकन कर सकते हैं। आबंटित खाद्यान्न के व्यवपर्तन एवं दुरूपयोग को रोकने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा खाद्यान्न वितरण की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिले में संचालित समस्त उचित मूल्य की दुकान से राशनकार्डधारी हितग्राहियों को उनकी पात्रता अनुसार खाद्यान्न का वितरण नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत् कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं।