छत्तीसगढ़

सरायपाली :रक्तदान कर बचाया माँ बच्चा दोनों की जान

सरायपाली। मानव एकता दिवस के मौके पर रक्तदान सेवा समिति के संचालक ने लोगो को एकता और जागरूकता कर 5 लोगो को रक्तदान कर दो मरीजो को 5 डोनर ने ब्लड देकर जान बचाया। मरीज मोनिका प्रधान ग्राम अन्तरझोला जिनका डिलीवरी बसना लेडी हॉस्पिटल में हुआ उनको ब्लड की कमी की पूर्ति की गई माँ और बचा दोनों को सुरक्षित किए। दूसरा मरीज सुमन अग्रवाल सरायपाली निजी अस्पताल में खून की से जूझ रही थी उनको दो यूनिट रक्तदान कर उनकी जान बचाया गया। वहीं डोनर बहुत दूर से आकर मरीजो की जान बचाई। डोनर रक्तदान सेवा समिति संचालक भोजराज बारीक अन्तरझोला द्वारा 1 यूनिट, जागृति प्रधान बम्हनी 1 यूनिट, पायल सेठ तोरेसिहा द्वारा एक यूनिट, वर्षा नायक गोरटेक द्वारा एक यूनिट, समीर बेहेरा अन्तरझोला के द्वारा एक यूनिट 5 यूनिट ब्लड देकर मानव एकता का परिचय दिया। रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष मुस्तफीज आलम और उपाध्यक्ष पुरुषोंतम प्रधान द्वारा यह समति 9 साल पूर्व से चलाई जा रही है, जिसमें लगभग 100 संचालक छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में समाज सेवा कार्य मे लोगो को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करा रहे है। जिसमे संचालक उत्तम कठार, रितेश साहू, अनीश सुरजाल, पवन सिदार, लोकेश सिंह, सुरेश साव, नवीन साहू, आरती साहू, उमेश संदीप, विनोद रात्रे द्वारा लोगो की जान बचाकर निस्वार्थ सेवा किया जा रहा हैै।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!