सरायपाली
सरायपाली : ढाबा मे अवैध शराब के साथ युवक दबोचा गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सिघोंड़ा पुलिस को दिनांक 22 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला कि मोहन ढाबा मे नवीन भोई बिक्री हेतु अवैध शराब रखा हुआ है कि सूचना पर पुलिस की टीम मोहन ढाबा बटकी पहूंची जहां पर संदेही नवीन भोई को घेराबंदी कर शराब सहित पकडा गया एवं आरोपी नवीन भोई के कब्जे से पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर मे भरी हुई 12 पौवा गोवा स्पेशल
व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक शीशी मे 180-180 मिली शराब भरी हुई कुल 2160 मि ली कीमती 1440 रूपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 34(1)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.