बसना
शासकीय प्राथमिक शाला पदरडीह मिजल्स रुबैला जागरूकता अभियान की बैठक सम्पन्न।
देशराज दास महासमुंद सहायक ब्यूरो
बसना।शासकीय प्राथमिक शाला पदरडीह मिजल्स रुबैला जागरूकता अभियान की बैठक रही गई जिसमें मिजल्स रुबैला टीकाकरण के बारे में उपस्थित ग्रामीणजन शाला प्रबंधन एवं समिति के सदस्यों व पलको के उपस्थिति डॉ. प्रमोद साहू के द्वारा जानकारी दी गई।जिसमे सत्यानंद,वीरेंद्र साव,बसंत साव,तेजकुमार दास,नीलमणि, चेतन,प्रधान पाठक शब्बीर अहम खान,सहा.शिक्षिका श्रीमति खिलेश्वरी चंद्राकर व अनिता भोई, श्रीमति पुष्पा यादव,सुमित्रा यादव,कौशल्या,मालती,सनबाई, लक्मन यादव,घासीराम नंद आदि लोग उपस्थित थे।