कुम्हारी पंचायत में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज, ग्रामीण सहित युवाओं ने मिलकर खेले देशी खेल
बसना@काकाखबरीलाल। बसना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आज आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण युवाओं के द्वारा खेल कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया गया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू कर दिया है जिसमें गांव के युवाओं एंव ग्रामीणों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल होने अपील किया गया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पारंपरिक खेलों का महाकुंभ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया। 6 अक्टूबर से शुरू होकर 6 जनवरी 2023 तक चलने वाली प्रतियोगिताओं में गांव से लेकर शहर तक, युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक प्रतिभागी होंगे।
इस तारतम्य में बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत कुम्हारी में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें कबड्डी, खो – खो, रस्साकशी, ऊंची कूद, गेड़ी दौड़, फुगड़ी, बाटी (कंचा) आदि खेलों का आयोजन किया गया। खेल के दौरान युवाओं सहित ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच श्री उदेराम चौहान, प्रधान पाठक दाशरथी पटेल एंव शिक्षक स्टाफ आर.एन चौधरी, एल.के पटेल, के.आर भोई ,छतराम चौहान आदि के द्वारा खेल का उद्घाटन श्री फल फोड़कर किया गया।
मुख्य रूप से राजिव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत कुम्हारी आश्रित ग्राम कर्राभौना के युवाओं में अध्यक्ष नीलमणी सिदार, उपाध्यक्ष विजय कुमार चौहान, सचिव गोविन्दराम सिदार, सक्रिय सदस्य प्रेम चौहान, भारत सिदार , देवप्रकाश सिदार, गौरी सिदार , हेमलाल सिदार , धनेश सिदार, नवरतन सिदार, विकाश सिदार , प्रदीप चौहान, योगेश सिदार , कुस्टो निषाद, देवधर सिदार, मन्नूलाल सिदार, कुशल निषाद, रमन सिदार, रमेश सिदार, कबीर निषाद, जुगरी सिदार आदि युवाओं का विशेष सहयोग रहा।