बसना : जंगली सुअर का शिकार 3 युवक धरे गए
बसना वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कपसाखूंटा से जंगली सूअर के शिकार का मामला सामने आया है. आरोपियों ने जंगली सूअर को विद्युत तार से फंसाया और मारकर मांस को बेच दिया. जंगली सुअर के मांस सहित अन्य औजारो के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया।
बसना वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर वन्यप्राणी जंगली सुअर का अवैध शिकार एवं पार करते ग्राम कपसाखूंटा में आरोपी कमल साय पिता परक्षित निवासी कपसाखूंटा जंगली सुअर के मांस को पकाते हुए कुकर जप्त किया गया, आरोपी मनहरण पिता पुनितराम निवासी कपसाखूंटा के यहां जंगली सुअर के शिकार में प्रयुक्त हथियार कत्ता, पहसुल तगिया तथा आरोपी ब्रम्हा पिता गर्जन निवासी कपसाखूंटा के कब्जे से शिकार में प्रयुक्त सामग्री बांस की खूंटी, शीशी, 5-7 किलोग्राम जीआई तार जप्त कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09, 50 के तहत वन अपराध दर्ज कर दर्ज कर विवेचना करते हुए अपराधी को रिमाण्ड हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी बसना सुखराम निराला, विरेन्द्र कुमार पाठक, जगसोनी सहित वन विभाग के टीम का योगदान रहा।