सरायपाली : सारंगढ रोड में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सरायपाली : पुलिस को 20 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब लेकर ग्राम बिरकोल से सरायपाली की ओर आने वाले है कि सूचना पर पुलिस की टीम सारगंढ रोड अपना ढाबा के पास ग्राम बोंदा में घेराबंदी किया गया कुछ देर बाद एक मोटर सायकल आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम छबिलाल बरिहा एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शिवदत्त बरिहा बताया एवं बीच में रखे प्लास्टिक झोला में महुआ शराब होना बताया। आरोपियो के कब्जे से 1- एक प्लास्टिक थैला में रखा 03 नग प्लास्टिक झिल्ली में भरा प्रत्येक में लगभग 05 लीटर भरा महुआ शराब जुमला 15 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 04 LE 6932 कीमती लगभग 35000 रूपये जूमला कीमती 38000 रूपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 34(2)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.