सरायपाली : मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संदर्भ में गणमान्य जनों से भेंट
आगामी 17 सितंबर को विश्व स्तरीय ब्लड डोनेशन ड्राइव के संदर्भ में छत्तीसगढ़ की टीम ने सरायपाली के विभिन्न समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ जैन भवन (सरायपाली) में रक्तदान के संबंध में शिष्टाचार भेंट की। हर घर रक्तदाता के लक्ष्य के साथ सरायपाली सकल समाज ने भी आव्हान किया है, कि सरायपाली शहर एवं आस पास के गावों में जागरूकता का विशेष अभियान चलाएंगे, जिससे आने वालें भविष्य में रक्त की कमी ना रहे। इस रक्त दान के विशेष अभियान में सरायपाली के सकल समाज ने सहयोग के लिए अपनी सहमति दी है। इस दौरान सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने सभी उपस्थित सामाजिक गणों की सहराना की एवं रक्तदान जागरूकता लाने हेतु नए नए सुझाव दिए। रक्तदान के क्षेत्र में लोगो के लिए प्रेरणा स्त्रोत मुस्तफिज आलम और सभी सामाजिक व्यक्तियों से शिष्टाचार भेंट की। जिसमें सरायपाली सर्व समाज से श्री अग्रवाल श्री सिंह, महेंद्र जैन, सुरेश जैन, सुशील जैन, मोहन जैन, प्रदीप जैन, संजय शर्मा, विनोद जैन, यश जैन, निनिश जैन, सुमित संचेती आदि उपस्थित थे। सरायपाली की टीम ने इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में बड़-चढ़ कर हिस्सा लेने और अधिक से अधिक कैंप लगाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। उक्त अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी योगेश बाफना, राज्य सहप्रभारी विवेक बैद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम रायपुर के उपाध्यक्ष तरुण नाहर, एमबीडीडी कोर टीम मेंबर और कॉरपोरेट के प्रभारी ऋषभ के.सी.जैन भी उपस्थित हुए।