बसना
बसना : जगदीशपुर ओव्हरब्रीज के पास कार की ठोकर से बाईक सवार की मौत
बसना. सोहनलाल पटेल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रेमडा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है । खेती किसानी का काम करता है कि उनके रिश्ते का भाई अभिमन्यु पटेल पिता शोभाराम पटेल उम्र 26 साल साकिन रेमडा थाना बसना दिनांक 29 अगस्त के करीबन 6 बजे अपने मोटर सायकल सी0डी0 डिलक्स बिना नंबर मे घरेलू काम से बसना आया था जो वापस गांव जा रहा था जगदीशपुर ओव्हरब्रीज के पास पहुंचा था कि सामने की ओर से आ रही सफेद कलर की कार क्रमांक CG 06 GV 7154 का चालक ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर अभिमन्यु पटेल के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे अभिमन्यु पटेल के सिर व चेहरे मे चोंट आई जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.