सरायपाली : छुईपाली चौक में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सिघोंड़ा. पुलिस को 28 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एन एच 53 रोड छुईपाली चौक मे एक व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब बिक्री हेतु छुपाकर रखा है, पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान पर पुलिस की टीम पहुची जहां पर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम उसत बारला पिता लालसाय बारला उम्र 45 साल जाति मुंडा साकिन छुईपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. का निवासी होना बताया जो अपने पास मे एक पीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन छुपाकर रखा हुआ दिखाई दिया तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पीले रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन मे भरी हुई लगभग 2.5 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 500 रूपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34(1)-LCG के तहत मामला दर्ज किया है.