पटेवा : बीच में क्यो बोल रहे हो कहकर मारपीट
पटेवा पूराण जोशी ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम लखनपुर में रहता है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 28 अगस्त को शाम 07 बजे गांव के शनिदेव मंदिर के चबुतरा में सामाजिक मिटिंग में बैठे थे और परिवारिक वाद विवाद का निपटारा कर रहे थे कि मिटिंग में बैठे समाज के प्रमुख व्यक्ति बात चीत कर रहे थे कि वह भी अपने पक्ष की बात को मिटिंग में रखा तो मिटिंग में बैठे हीराराम जोशी, भुपेन्द्र जोशी एवं हेतराम जोशी आवेश एवं गुस्सा में आकर उन्हें बोला कि तुम समाज के प्रमुख लोग बातचीत कर रहे है उनके बीच में क्यो बोल रहे हो कहकर मिटिंग से उठकर उनको अश्लील गाली गलौज करते हुये हीराराम जोशी एवं हेतराम जोशी द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तथा भुपेन्द्र जोशी नुकीली जैसी वस्तु से उनके मस्तक में मारकर चोट पहुंचाया है। मारपीट करने से मस्तक में चोट लगा है मारपीट करते गांव के चुन्नी जोशी, बालक जोशी, छन्नू प्रसाद जोशी, अजय जोशी देखे एवं सुने है।
पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.