पटेवा

पटेवा: ट्रेक्टर ट्राली पलटी मामला दर्ज

पटेवा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में हेतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खैरझिटी थाना तुमगांव जिला महासमुन्द का निवासी है । कक्षा पांचवी तक पढाई किया है । खेती किसानी का काम करता है । पावर ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GR 3136 उनके नाम से पंजीकृत है । दिनांक 05/09/2023 को ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GR 3136 में गिरौदपुरी धाम मेला देखने वे तथा गांव खैरझिटी के मनीष ढीढी, नंदकुमार भास्कर, लोकेश्वर कोसले, विजय टण्डन, अनुराग कोसले, प्रकाश टण्डन, टीकम टण्डन, श्रीमती यामिनी गेन्ड्रे, जानकी बाई, आर्यन मारकण्डे तथा गांव के अन्य महिला/पुरूष व बच्चे गये थे, ट्रेक्टर को चालक जगमोहन भास्कर चला रहा था  । दिनांक 07/09/2023 के शाम करीबन 05.00 बजे गिरौधपुरी धाम मेला देखकर  सभी ट्रेक्टर क्रमांक  CG 06 GR 3136 ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर वापस ग्राम खैरझिटी आ रहे थे ट्रेक्टर को चालक जगमोहन भास्कर चला रहा था कि दिनांक 08/09/2023 के रात्रि करीबन 12.10 बजे सरायपाली से रायपुर जाने वाली NH 53 रोड मुंगई माता मंदिर के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक OD 15 X 3396 के चालक द्वारा अपने ट्रक वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पीछे से ट्रेक्टर ट्राली को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे ट्रेक्टर ट्राली पलट गया । सिर एवं दाहिने पैर में चोट लगा है ।  ट्रेक्टर ट्राली में बैठे मनीष ढीढी, नंदकुमार भास्कर, लोकेश्वर कोसले, विजय टण्डन, अनुराग कोसले, प्रकाश टण्डन, टीकम टण्डन, श्रीमती यामिनी गेन्ड्रे, जानकी बाई, आर्यन मारकण्डे एवं अन्य महिला/पुरूष व बच्चो कुल 28 लोगो को चोटे आई है । सभी आहत लोगो को डायल 112 वाहन एवं एम्बुलेंस से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल तुमगांव लेकर गये, घटना को रोड में आने जाने वाले लोग देखे है । पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!