बसना
किड्स एजुकेशन इंस्टिट्यूशन इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला में पालक सम्मेलन रखा गया।
देशराज दास सहायक ब्यूरो महासमुंद
काकाखबरीलाल,बसना: किड्स एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन इंग्लिश मीडियम स्कूल बंसुला बसना में पालक सम्मेलन रखा गया ।जिसमें स्कूल विकास संबंधित अनुशासन व खसरा रूबेला टीकाकरण हेतु समस्त पालक को जानकारी प्रदान किया गया जिसमें स्कूल चेयरमैन श्री आर के दास स्कूल डायरेक्टर श्री ए के जसवाल स्कूल सदस्य श्री ऋषिकेश भाई श्री नीलांबर नायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ए एन एम श्रीमती पी नायक एवं स्कूल स्टाफ शबाना खान, कुसुम हनसा, प्रियंका दास, टीकम सिदार,बबीता प्रधान, निहारिका प्रधान व पालक गण मनीष यादव, अमृत दास, एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
सभी सदस्य गणों को श्री जयसवाल जी के द्वारा खसरा रूबेला टीकाकरण को 9 महीने से 15 वर्ष के बच्चे को टिकाकरण लगाना अनिवार्य है कहकर आभार व्यक्त किया गया।