शिवा आई टी आई में विदाई समारोह संपन्न,
नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@पिथौरा नगर । शिवा आई टी आई टेका पिथौरा में संचालित ट्रेड इलेक्ट्रिशियन द्वितीय वर्ष एवम कोपा 1वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थियों का विदाई समारोह का सुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि भारत स्काउट गाइड संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी वरिष्ठ शिक्षक संतोष साहू पत्रकार ताराचंद पटेल भूषण साहू शिवा आई टी आई के व्यवस्थापक योगेश्वर डडसेना ने मां सरस्वती के छाया चित्र के पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान भारत स्काउट्स गाइड्स राज्यपाल अवार्ड प्राप्त रोवर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी दिया गया जिसमे संस्था के द्वारा प्रशिक्षणार्थीयो को उचित मार्गदर्शन देकर आने वाले भविष्य के लिए प्रेरित किया। विदाई समारोह में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुवे स्वप्निल तिवारी ने कहा की जीवन में परीक्षा पास कर लेना ही महत्वपूर्ण नही है बल्कि प्राप्त की गई शिक्षा से जीवन को कैसे सफल बनाए इस विषय पर फोकस करे। वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार साहू व पत्रकार तारा चंद पटेल ने भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया साथ ही शिवा आई टी आई के प्रशिक्षणार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारी योगेश्वर डडसेना, छबिकांत सिन्हा, तेजप्रताप पटेल, नवनीन यादव, रंजना ठाकुर, कोमल साहू राज्यपाल अवार्ड प्राप्त रोवर सचिन चौहान गुलेश साहू मुकेश पटेल उपस्थित थे।