संतोष गुप्ता पिथौरा / राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आज दोपहर सरायपाली से रायपुर की ओर जा रही लंबी ट्रेलर अपने गंतव्य पहुँचने के पूर्व बीचों बीच टूट गई जिससे गंभीर हादसा होते होते बच गया । ट्रेलर का इस मार्ग में चलते चलते बीच से टूटने की घटना पहली बार देखा गया पटेवा तेन्दवाही में हुई इस घटना में वैसे तो कोई गंभीर हादसा तो नही हुआ पर ट्रेलर के दो भागो में विभक्त व वाहन के चक्के ऊपर की ओर हो जाने से मार्ग से गुजरने वाले के लिये अचंभित कर देने वाला घटना रहा जिसे काफी देर तक आने जाने वाले देखते रहे । उक्त मार्ग से गुजर रहे संजय गुप्ता ने बताया कि वाहन के चक्के भी पंचर हो चला था । इस घटना से कोई जनहानि नही हुई है ।
Leave a Reply