सरायपाली: बीच सड़क पर तालाब जैसे नजारा
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नवरंगपुर के आश्रित ग्राम चंडीभौना में सड़क के बीच में पानी जमा हो जाने से तलाब जैसा नजारा बन गया है जिससे गांव के लोगों को आना जाना करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सड़क के बीचो बीच तलाब जैसा नजारा बन गया है नाली होने के बावजूद भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही है क्योंकि नाली में एक पुलिया है और इस बीच रहने वाले मोहल्ले वासियों द्वारा इसी में कचरा दोना पत्तल आधी फेंक दिया जाता है जिसे पुलिया जाने वाला नाली पूरी तरह जाम हो गया है पुलिया बंद होने कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया को भी बंद कर दिया गया है क्योंकि जिसके खेत से होकर पानी जाता है उसका कहना है कि बहुत सारा कचरा फेंक दिया गया है जिससे सारा कचरा उसके खेत में चला जाएगा इसलिए यहां पानी का जमाव हो रहा है सड़क में आधे से अधिक दूरी तक पानी जमा हो गया है जिससे आने जाने में बहुत अधिक परेशानी हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के सरपंच एवं पंचो की जानकारी है इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.