सरायपाली:प्रदेश स्तरीय अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 में मुख्यमंत्री के समक्ष विचार विमर्ष करेंगी हरिता
सरायपाली। राज्य नीति आयोग छत्तीसगढ़ के द्वारा आगामी 16 जुलाई को मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के मुख्य आतिथ्य में रायपुर में आयोजित होने वाले अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन/2047-युवा, कृक्षक, महिला व प्रबुद्ध समूहों से प्रातः 09 से सायं 04 बजे तक सर्किट हाऊस, सिविल लाईन, राबपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के युवा, कृषक, महिला समूहों व प्रबुद्धजनों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। जिसके लिए सरायपाली से महिला समूह की अध्यक्ष हरिता पटेल का भी नाम आया है, जो अमृत काल छत्तीसगढ़ विजन/2047 में प्रतिभागी बनी है जो मुख्यमंत्री के समक्ष विचार विमर्ष करेंगे। जिसके तहत व्यापक व समावेशी बनाने के उद्देश्य से सभी हितधारकों के विचार जानने के लिए मुख्यमंत्र, मंत्री, वित्त एवं योजना की अध्यक्षता में प्रदेश के युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्ध समूहों से संवाद कार्यक्रम 16 जुलाई 2024 को प्रातः 09 से सायं 04 बजे तक सर्किट हाऊस, सिविल लाईन, राबपुर में आयोजित किया जा रहा है।
विचार विमर्ष के दौरान सुश्री हरिता पटेल मुख्यमंत्री एवं मंत्री के समक्ष संघर्ष से स्वाभिमान तक महिला सषक्तिकरण की पहल पर बात करेंगे और अपने आपबीति जीवन के उतार चढ़ाव से सामना कर इस मुकाम तक कैसे पहुंची और आगे अपने छोटे समूह के माध्यम से प्रदेेष में हजारों महिलाएं उनके साथ चलकर अपना जीवन संवार रही हैं।