सरायपाली:परसकोल स्कूल ने जीते दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल
सरायपाली( काकाखबरीलाल).24 वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 सितंबर तक बिलासपुर में हुआ।जिसमें शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसकोल ने तीन पदक पर अपना कब्जा जमाकर सरायपाली क्षेत्र का नाम रोशन किया।सर्वप्रथम 17 वर्ष बालिका समूह में पूजा प्रधान ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीता, गोविंदानंद बरिहा ने 17 वर्ष बालक समूह तवा फेंक में गोल्ड मेडल जीता,दुशीला भोई 19 वर्ष बालिका समूह हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल जीता।इसमें पूजा प्रधान और गोविंदानंद बरिहा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है ।राज्य स्तर पर जीत हासिल करने के लिए व्यायाम शिक्षक कुमार आदित्य विक्रम सिंह ध्रुव एवं सभी प्रतिभागियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल, संस्था के प्राचार्य कोमल प्रसाद पटेल तथा समस्त प्राचार्य सरायपाली, संकुल समन्वयक जयनारायण पटेल ,जिला के सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल,जिले के समस्त व्यायाम शिक्षक, विकासखंड प्रभारी लखेश्वर भोई, संकुल के समस्त शिक्षक साथी विद्यालय परिवार से ए.आर. पटेल, सुभाष बरिहा ,रत्ना डोंगरे, इंद्रजीत साव, रोशन पटेल, मनोज पटेल, कुंज बिहारी पटेल, सोहद्रा बरिहा, शिव मिश्रा, मीना प्रधान, सरोज प्रधान ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।